logo

गर्मी में पेड़ के सहारे सभी लेते हैं मगर पेड़ लगाना कोई नहीं चाहता।

आज लोगों को बहुत गर्मी लग रही है, लेकिन कब तक एसी का सहारा लेंगे, आज पूरे भारत में 300 करोड़ पेड़ों की जरूरत है। यह कुछ ही समय में 45°C से 49°C और 55°C से 60°C तक पहुंच जाता है।
56°C में इंसानों का जीवित रहना मुश्किल होगा। हमें अभी से पौधे लगाने हैं; क्योंकि एक पेड़ को काफी बड़ा होने में पांच से सात साल लग जाते हैं।
बारिश जल्द ही आने वाली है, दो पेड़ जरूर लगाएं, सब कुछ सरकार पर न छोड़ें।
पेड़ आपके पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त रखेंगे साथ ही आपको आर्थिक और समृद्ध बनने में भी मदद करेंगे।
ऐसे पोस्ट जो जरूरी हैं हम सभी के लिए, शेयर जरूर करें अपने अपने मित्रों, परिवारों में क्या पता आपके शेयर से किसको सद्बुद्धि आ जाये और वो पेड़ लगाए।

0
110 views